Ludhiana : गुंडागर्दी का नंगा नांच, दुकान में घुसकर किया हमला

punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2023 - 07:59 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): पैसे के लेन-देन के चलते रेडीमेड की दुकान के अंदर घुसकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने के आरोप में थाना दुगरी की पुलिस ने गुरपाल सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान सुरिंदर कुमार उसका बेटा, भाई सोनू, सोनू का बेटा, चेतन, सूजी निवासी सी.आर.पी.एफ. कालोनी दुगरी और 10 अज्ञात के रूप में हुई है।

जांच अधिकारी कपिल कुमार के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में घायल ने बताया कि उसकी 200 फुटी रोड़ पर जैन मंदिर के पास डायमंड कोलेक्शन के नाम पर दुकान है। गत 23 अगस्त को दुकान पर मौजूद था। तभी उक्त आरोपियों ने पैसे के लेन-देन के चलते हमला कर दिया, जब बेटा कमलप्रीत बीच-बचाव करने आया तो उससे भी मारपीट कर घायल कर दिया, जिसके बाद जान से मारने की धमकियां देते हुए फरार हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News