Ludhiana: नए पुलिस कमिश्नर ने संभाला कार्यभार, कही ये बात
punjabkesari.in Thursday, May 23, 2024 - 03:12 PM (IST)

लुधियाना (राज) : एडीजीपी रैंक के आईपीएस निलंब किशोर ने आज बाद दोपहर लुधियाना के पुलिस कमिश्नर का चार्ज संभाल लिया है। वह लुधियाना के 22वें पुलिस कमिश्नर है। उन्होंने कहा की वह लोकसभा चुनाव शांतमय ढंग से करवाने के लिए वचनबद्ध है। नशे और गैंगस्टरों के खिलाफ भी कड़ा एक्शन लिया जाएगा। फिलहाल उन्होंने कार्यभार संभालने के बाद सभी पुलिस अधिकारियों की मीटिंग बुलाई है।
आपको बता दें गत दिन लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा व लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल को उनके वर्तमान पदों से हटाकर स्थानांतरित कर दिया गया था। पंजाब के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में, ईसीआई ने निर्देश दिया है कि दोनों अधिकारियों को गैर-चुनावी ड्यूटी पर लगाया जाए। इसके अतिरिक्त, आयोग ने मुख्य सचिव से जालंधर और लुधियाना में भरे जाने वाले दोनों पदों के लिए 3-3 योग्य अधिकारियों का पैनल उपलब्ध कराने को कहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here