Ludhiana: कार्यभार संभालने से पहले एक्शन मोड में नए बने SMO, सिविल अस्पताल में ऐसे की एंट्री

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 10:59 AM (IST)

पंजाब डेस्क: लुधियाना सिविल अस्पताल में नए बने एस.एम.ओ. ने अचानक गत दिन देर रात  ग्राउंड रिपोर्ट चेक की। बता दें कि नए बने एस.एम.ओ. डॉ. हरप्रीत सिंह कार्यभार संभालने वाले हैं। कार्यभार संभालने से पहले वह एक्शन मोड में नजर आए। 

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार डॉ. हरप्रीत लगभग एक घंटा अस्पताल में इधर-उधर घूमते रहे। यह भी बताया जा रहा है कि डॉ. हरप्रीत ने अपनी गाड़ी अस्पताल की पार्किंग की बजाय अस्पताल के बाहर खड़ी की। बताया जा रहा कि डॉ. हरप्रीत लगभग 17 साल की उम्र में सिविल अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ पद पर तैनात हैं इसलिए स्टाफ के सदस्यों ने उन्हें पहचान लिया। उन्होंने अस्पताल के अंदर आम आदमी की तरह एंट्री करते हुए एक-एक वार्ड चैक किया। इस दौरान डॉक्टर को अस्पताल में कई कमियां नजर आईं। जब उनसे इस बारे जानना चाहा तो उनका जवाब था कि कार्यभार संभालने से पहले अस्पताल की ग्राउंट रिपोर्ट के बारे जानना बहुत जरूरी था। 

वह देखना चाहते थे कि अस्पताल में क्या-क्या कमियां हैं, कौन सी सुविधाएं मरीजों को मिल रही हैं, मरीजों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है। उन्होंने कहा कि  ग्राउंड चैकिंग के दौरान जो कमियां या खामियां मिली है उसका जल्द ही हल किया जाएगा। ग्राउंड रिपोर्ट चेक करते समय अस्पताल के स्टाफ ने उन्हें पहचान लिया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News