Ludhiana : नाके पर खड़े पुलिस कर्मचारी पर हमला, तोड़ी कार

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 10:21 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) : थाना मेहरबान पुलिस ने गत रात्रि नाके पर खड़े पुलिस कर्मी पर हमला करते हुए उसकी कार को तोड़ने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी दविन्द्र सिंह ने बताया कि 16 अगस्त को थाना मेहरबान के एस.आई अरविन्द्र सिंह की पुलिस टीम एकता कालोनी के पास नाकाबंदी करते हुए वाहनों की चैकिंग कर रही थी। सिपाही पवन कुमार अपनी कार लेकर खड़ा था कि उसी दौरान एक व्यक्ति हाथ में डंडा पकड़े पैदल आता दिखाई दिया। जब युवक को रोकने की कोशिश की गई तो वह सिपाही पवन कुमार के साथ हाथापाई करने लगा और डंडे से उसकी गाड़ी को तोड़ दिया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है जिसकी पहचान अमित कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी मोहल्ला न्यू लक्षमी नगर कैलाश नगर के रूप में हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News