लुधियाना में नहीं थम रहा कोरोना,  9 मरीजों की मौत, इतने पॉजिटिव सामने

punjabkesari.in Wednesday, Apr 07, 2021 - 06:52 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। आज भी वायरस से संक्रमित 9 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 474 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इन मरीजों में 415 जिले के रहने वाले हैं जबकि 59 दूसरे जिलों तथा राज्यों से संबंधित है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जिन 9 मरीजों की आज मौत हुई है इनमें 4 जिले के रहने वाले थे, जबकि 5 अन्य में से एक फिल्लौर, दो संगरूर, एक होशियारपुर तथा एक जालंधर का रहने वाला था।

आज सामने आए मरीजों के बाद जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 37189 हो गई है। इनमें से 1186 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले के अलावा बाहरी जिलों तथा राज्यों से चार के लिए आने वाले मरीजों में से 5858 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 612 मरीजों की मौत हो चुकी है। सिविल सर्जन डॉक्टर सुख जीवन कक्कड़ के अनुसार जिले में सामने आए पॉजिटिव मरीजों में से 33016 मरीज ठीक हो चुके हैं वर्तमान में 2987 एक्टिव मरीज रह गए हैं। आज सामने आए पॉजिटिव मरीजों में थे 41 मरीज पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए जबकि एक चुनौती पद्धति मरीज अस्पतालों की ओपीडी भी सामने आए इसके अलावा 160 मरीज अस्पतालों में बने ब्लू कॉर्नर में जांच के दौरान सामने आए इसके अलावा तीन हेल्थ केयर वर्कर, एक हवालाती तथा एक टीचर भी पॉजिटिव आए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News