Ludhiana : जेल सुरक्षा पर उठे सवाल, बरामद हुए मोबाइल व नशीली गोलियां
punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 11:29 PM (IST)

लुधियाना (स्याल) : ताजपुर रोड़ की सैंट्रल जेल में लगातार मोबाइल व अन्य संदिग्ध सामान बरामद होने का सिलसिला जारी है। जेल प्रबंधन की लाख कोशिशों के उपरांत भी कैदियों/हवालातियों के मोबाइल इस्तेमाल के नैटवर्क को रोक पाने में असफल साबित हो रहा है। जिसके चलते 15 लावारिस व हवालातियों से 3 मोबाइल सर्च के दौरान बरामद होने पर पुलिस ने सहायक सुपरिंटैंडैंट सुरिन्द्रपाल सिंह, गगनदीप शर्मा की शिकायत पर आरोपियों व अज्ञात के खिलाफ 52ए प्रीजन एक्ट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी गुरदियाल सिंह ने बताया कि नामजद बंदियों की पहचान कमलजीत सिंह कमल, बलजिन्द्र सिंह बाली व धर्मजीत सिंह धामी के रुप में हुई है।
वहीं जेल में कैदियों से 450 नशीली गोलियां बरामद होने पर जेल सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में घिर गई है। पुलिस ने सहायक सुपरीटैंडैंट हरबंस सिंह की शिकायत पर थाना नं. 7 में एन.डी.पी.एस व 52ए प्रीजन एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच अधिकारी जनकराज ने बताया कि नामजद आरोपियों की पहचान कैदी सुनील कुमार व हवालाती पीयुष अरोड़ा के रूप में हुई है।