लुधियाना वासियों को मिलेगी राहत, हल होगी ये बड़ी परेशानी
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 06:41 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना वासियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। जानकारी के अनुसार ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने के लिए आज CP स्वपन शर्मा ने इमरजेंसी रिस्पांस वाहनों को रवाना किया। आपको बता दें कि इन गाड़ियो में तैनात कर्मचारी के पास वॉकी-टॉकी, वेपन होगा। इसके साथ ही सभी गाड़ियों में जीपीएस लगा होगा। लुधियाना में जिन जगहों पर ट्रैफिक जाम की परेशानी होगी वहां उन्हें भेजा जाएगा। इमरजेंसी रिस्पांस वाहनों में तैनात कर्मचारी 2 शिफ्टों में ड्यूटी देंगे और 24 घंटे लोगों की सुविधा के लिए काम करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए CP स्वपन शर्मा ने बताया कि ट्रैफिक और पीसीआर को इंटीग्रेटेड किया गया है क्योंकि उन्हें इस बारे में पूरी जानकारी है कि शहर में किन जगहों पर अधिक जाम रहता है। इन जगहों का पता लगाया जाएगा और इमरजेंसी रिस्पांस वाहनों को वहां तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही ऐलान किया गया था कि शहर में ट्रैफिक को और अधिक सुचारू बनाने के लिए शहर की 8 सड़कों को ट्रैफिक उल्लंघन के लिए नो-टॉलरेंस जोन घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही अवैध पार्किंग और अतिक्रमण पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी तथा सड़क पर पीली और सफेद रेखाओं और जेब्रा क्रॉसिंग सहित स्पष्ट चिह्न लगाए जाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here