Punjab : 24 नवंबर से बंद होगा यह रेल अंडर Bridge, ट्रैफिक डायवर्शन Plan जारी
punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 06:43 PM (IST)
लुधियाना (सुरिंदर सन्नी): दोमोरिया पुल रेल अंडर ब्रिज की चौड़ाई बढ़ाने का कार्य शुरू होने जा रहा है। रेलवे विभाग के पत्र के बाद ट्रैफिक पुलिस इसे आवाजाही के लिए बंद कर देगी। पहले इसे 20 नवंबर से बंद किया जाना था लेकिन अब निर्माण कंपनी की सूचना के बाद पुल को 24 नवंबर को बंद किया जाएगा।
पुल 3 महीने के लिए बंद होना है। यह 3 महीने ट्रैफिक पुलिस के लिए परीक्षा की घड़ी के समान होंगे, जबकि ट्रैफिक का सारा बोझ लक्कड़ पुल आर.ओ.बी. पर पड़ जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्शन प्लान तैयार किया है, इसके साथ ही जगह-जगह बोर्ड भी लगाए जाएंगे।
डायवर्शन प्वाइंट 1: पुरानी सब्जी मंडी चौक
पुरानी सब्जी मंडी चौक से वाया दीपक सिनेमा चौक से दोमोरिया पुल की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को लक्कड़ पुल आर.ओ.बी. से ओल्ड सैशन चौक की तरफ भेजा जाएगा।
डायवर्शन प्वाइंट 2: माता रानी चौक
माता रानी चौक से वाया दीपक सिनेमा से दोमोरिया पुल की तरफ जाने वाली ट्रैफिक को भी लक्कड़ पुल आर.ओ.बी. से ओल्ड सैशन चौक की तरफ भेजा जाएगा।
डायवर्शन प्वाइंट 3: घंटाघर चौक
घंटाघर चौक की तरफ से वाया दीपक सिनेमा, दोमोरिया पुल की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को भी लक्कड़ पुल आर.ओ.बी से ओल्ड सैशन चौक आगे भेजा जाएगा।
डायवर्शन प्वाइंट 4: दीपक सिनेमा चौक
दीपक सिनेमा चौक मुख्य डायवर्शन प्वाइंट होगा। इस चौक से दोमोरिया पुल की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को वाया घंटाघर, लक्कड़ पुल आर.ओ.बी. से ओल्ड सैशन चौक आगे भेजा जाएगा।
डायवर्शन प्वाइंट 5: कैलाश चौक
कैलाश चौक से गोल मार्केट चौक होते हुए दोमोरिया पुल की तरफ जाने वाली ट्रैफिक को ओल्ड सैशन चौक से लक्कड़ पुल आर.ओ.बी. की तरफ से आगे भेजा जाएगा।
डायवर्शन प्वाइंट 6: गोल मार्केट चौक
गोल मार्केट चौक से दोमोरिया पुल की तरफ जाने वाली ट्रैफिक को कैलाश चौक से ओल्ड सैशन चौक होते हुए आगे भेजा जाएगा।
निर्माण कंपनी से लिए जाएंगे वालंटियर : ए.सी.पी. बांसल
वही ए.सी.पी. ट्रैफिक जतिन बांसल का कहना है कि पुलिस द्वारा दोमोरिया पुल आर.यू .बी. को बंद करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। डायवर्शन प्लान तैयार किया जा चुका है। जगह-जगह बोर्ड भी लगवाए जा रहे हैं, लेकिन दोमोरिया पुल आर.यू.बी. को अब 20 की बजाय 24 नवंबर से बंद किया जाना है। इसके साथ ही पुल की चौड़ाई का काम करने वाली ठेकेदार कंपनी से भी वालंटियर लिए जाएंगे ताकि क्षेत्र में ट्रैफिक को सुचारू ढंग से चलाया जा सके।