Ludhiana : महानगर में सच्चा यादव पर लगे Blackmail करने के आरोप, जानें मामला
punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 11:43 PM (IST)
लुधियाना : महानगर में नाजायज कब्जों को लेकर सच्चा यादव द्वारा किए गए खुलासे के बाद पीड़ित व्यक्ति का बयान सामने आया है। माधोपुरी निवासी रविकांत सेठ ने लुधियाना के कुमार गौरव उर्फ सच्चा यादव पर लगे blackmail करने के आरोप लगाए हैं। रविकांत का कहना है कि उनका शहर में बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन सच्चा यादव उन्हें इसके लिए ब्लैकमेल कर रहा है तथा भारी भरकम राशि की मांग कर रहा है। पीड़ित का कहना है कि युवक द्वारा उन्हें नाजायज तौर पर ब्लैकमेल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि युवक उनसे भारी-भरकम राशि की मांग कर रहा है, जिसे वे देने में असमर्थ है।
पीड़ित का कहना है कि सच्चा यादव का यही काम है। वह हर प्रापर्टी निर्माण करने वालों से पैसे ऐंठता है और अब उन्हें बिल्डिंग निर्माण के लिए ब्लैकमेल कर रहा है और भारी रकम की मांग कर रहा है। पीड़ित ने कहा कि हमारे पास बिल्डिंग के पूरे कागज मौजूद है। उन्होंने मांग की कि ऐसे ब्लैकमेलरों पर प्रशासन सख्त से सख्त एक्शन ले।