काम से घर लौट रहे बैंक कर्मी के साथ दर्दनाक हादसा, हवा में उछल 100 मीटर गिरा दूर
punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2024 - 11:11 AM (IST)
लुधियाना : साहनेवाल पुल पर घटे हादसे में बैंक कर्मी की मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार गत रात बैंक कर्मी अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर दोराहा से नूरवाला रोड पर स्थित अपने घर जा रहा था। इस दौरान अज्ञात वाहन ने उसके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भयानक थी कि मोटरसाइकिल सवार हवा में उछलकर 100 मीटर दूर गिरा। मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे में घायल व्यक्ति को खून से लथपथ हालत में अस्पताल पहुंचाया पर उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक की पहचान चंद्रशेखर (55) के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के भाई ने बताया कि चंद्रशेखर एक प्राइवेट बैंक में काम करता था। वह जब बैंक से घर वापिस आ रहा था तो रास्ते में उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और उसकी मौकक हो गई। मृतक के शव को सिविल अस्पताल के शव गृह में रखा गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here