Punjab : पंजाब में स्कूल प्रमुखों को PSEB के निर्देश, करना होगा यह काम, वरना...

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 09:57 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से राज्य के सभी सरकारी/एडेड/एफिलिएटेड/एसोसिएटेड स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी हुए हैं। विभाग की तरफ से जारी एक पत्र के माध्यम से कहा गया है कि सत्र 2024-25 के लिए बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं से संबंधित आठवीं, दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के अन्य राज्यों/बोर्डों से आने वाले विद्यार्थियों के पंजीकरण नंबर जारी करने हेतु पंजीकरण/निरंतरता के संबंध में कई स्कूलों द्वारा कई विद्यार्थियों के दस्तावेज जमा नहीं कराए गए हैं या अधूरे हैं। ऐसे विद्यार्थियों के पंजीकरण नंबर की जगह दस्तावेजों की कमी के कारण एरर लगाई गई है।

एरर से संबंधित जानकारी के लिए अपने स्कूल की लॉगिन आईडी के पंजीकरण पोर्टल के तहत फॉर्म्स में जाकर या अदर बोर्ड रजिस्ट्रेशन नंबर लिंक के तहत चेक किया जाए। इन एरर्स को दूर करने हेतु संबंधित दस्तावेज पंजीकरण शाखा, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड, मोहाली में दिनांक 31-01-2025 तक हर हाल में जमा कराए जाएं, ताकि ऐसे विद्यार्थियों को समय पर पंजीकरण नंबर जारी किए जा सकें। यदि उपर्युक्तानुसार दस्तावेज समय पर उपलब्ध नहीं कराए जाते हैं, तो ऐसे विद्यार्थियों को पंजीकरण नंबर जारी नहीं किए जाएंगे और उन्हें परीक्षा देने के लिए रोल नंबर भी जारी नहीं किए जाएंगे। यदि कोई विद्यार्थी इस कारण परीक्षा देने से वंचित रह जाता है, तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य/शिक्षकों की होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News