लुधियाना में चेतावनी के बाद भी नहीं सुधरे कई दुकानदार, नोटिस जारी
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 01:01 PM (IST)

लुधियाना (सुरिंदर): शहर को ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्त करने के लिए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा द्वारा मुहिम के तहत पहले चरण में शहर की 8 प्रमुख सड़कों का चयन कर दुकानदारों को जागरूक किया गया था कि वह अपना सामान दुकानों के बाहर न सजाएं। इसके साथ ही बोर्ड, होर्डिंग और वाहन इत्यादि भी न खड़े करें। ट्रैफिक पुलिस द्वारा शुरू की गई इस मुहिम का असर कई क्षेत्रों में देखने को मिला था। लेकिन बावजूद इसके कई दुकानदार सुधरने का नाम नहीं ले रहे।
इसके बाद आज ट्रैफिक अधिकारियों ने ऐसे दुकानदारों को नोटिस जारी करने शुरू कर दिए हैं। इन दुकानदारों को 3 नोटिस जारी किए जाएंगे। अगर इसके बाद भी ऐसे दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर से सामान न हटाया तो उनके खिलाफ एफ.आई.आर. भी दर्ज की जा सकती है। ट्रैफिक विभाग के विभिन्न जोन इंचार्जों ने अपने-अपने क्षेत्र में चुनी गई 8 सड़कों पर जाकर दुकानदारों को नोटिस जारी किए हैं।
आदेशों की पालना करें दुकानदार : ए.सी.पी. बांसल
ए.सी.पी. ट्रैफिक जतिन बांसल का कहना है कि शहर को ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्त करवाने के लिए दुकानदार सीनियर अधिकारियों के आदेशों की पालना जरूर करें। उन्होंने कहा कि पुलिस का मकसद किसी दुकानदार का कारोबार खराब करना नहीं है। लेकिन दुकानदार भाई अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सड़क से पीछे ही अपना सामान दुकान के अंदर रखें ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु ढंग से चलती रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here