Ludhiana: जिले में Dengue के इतने मरीज आए सामने, संदिग्धों की संख्या हुई 319
punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 09:06 PM (IST)

लुधियाना (सहगल) : महानगर के अस्पतालों में डेंगू के मरीजों का सामने आना जारी है। विभिन्न अस्पतालों से आज 25 नए मरीज सामने आए हैं, जिनमें 20 मरीजों को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार शेष 5 पॉजिटिव मरीजों में 2 जिले के रहने वाले हैं।
इनमें से एक न्यू सराभा नगर जबकि दूसरा गांव मलोद का रहने वाला है। 16 मरीज दूसरे जिलों से संबंधित है। जिले में संदिग्ध मरीजों की संख्या 319 हो गई है जबकि 47 संदिग्ध मरीज दूसरे जिलों के रहने वाले हैं। सिविल सर्जन ने लोगों को बारिशों के मौसम के मद्देनजर विशेष सावधान रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि इन दिनों शरीर को अच्छे से ढक कर रखने वाले कपड़े पहने चाहिए, अपने घरों में मच्छर भगाने के लिए प्रतिरोधको का इस्तेमाल करना चाहिए तथा अपने घर के आस-पास अथवा छत पर बारिश का पानी इकट्ठा नहीं होने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पैदा होता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here