देह व्यापार के धंधे पर बड़ा खुलासा, Whatsapp पर लड़कियों की तस्वीरें भेज होती थी Deal Final
punjabkesari.in Monday, Jun 28, 2021 - 06:11 PM (IST)

लुधियाना: लुधियाना के कई स्पा सेंटरों में सोशल साईट्स के द्वारा देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है। इसका नैटवर्क इतना मजबूत है कि कोविड में जब सपा सैंटर बंद करने के आदेश थे तो भी बंद शटर के नीचे यह धंधा चलता रहा। कई होटल भी इस धंधे में लिप्त हैं, यह सोशल साइट के द्वारा चलने वाले इस सैक्स रैकेट के लिए बिना वैरीफिकेशन और पहचान के रूम तक दे देते हैं। अदायगी कैश की बजाय सीधी गुगल -पे पर होती है।
भारत की लड़कियों से लेकर विदेशी लड़कियां तक दलाल मुहैया करवाने का दावा करते हैं क्योंकि इसमें रोजाना 20 से 25 लाख रुपए का लेन-देन होता है इसी लिए पुलिस और रसूखदारों की मिलीभगत करके यह सरेआम चल रहा है। बड़ी बात यह है कि इस धंधे के साथ जुड़े रसूखदारों को किसी का डर नहीं है। यह भी पता चला है कि स्पा सैंटर में लड़कियों को पहले नशा करवाकर सारा दिन जिस्मफिरोशी का धंधा करवाया जाता है।
इतना ही नहीं स्पा सेंटरों में अलग -अलग लड़कियों का अलग -अलग रेट तय किया जाता है, जहां 3500 से 6500 तक रुपए पैसे लिए जाते हैं। इसके इलावा वहाट्सए पर भी लड़कियों की तस्वीरें भेज कर मूल्य बताए जाते हैं और डील फाइनल होने पर होटल का पता बताया जाता है। उधर ए. डी. सी. पी. 3 समीर वर्मा का कहना है कि जब कभी भी गलत काम की सूचना मिलती है तो हम एक्शन लेते हैं, इस पर भी कार्रवाई की जाएगी।