Ludhiana : चालाक ड्राइवर का कारनामा, पहले किया चैक चोरी, फिर........

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 06:57 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): ड्राइवर ने पहले मालिक का एस.डी.एफ.सी. बैंक का चैक चोरी कर लिया, फिर उस पर खुद ही मालिक के जाली हस्ताक्षर करवा खाते से 4 लाख 32 हजार रुपए निकलवा लिए। इस मामले में एक साल तक चली जांच के बाद थाना डिवीजन नं. 6 की पुलिस ने नीमवाला चौक के रहने वाले रविंदर लूथरा के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस को 31 अक्तूबर 2022 को दी शिकायत में प्रताप नगर के रहने वाले रजनीश इंडस्ट्री के कृष्ण थापर (73) ने बताया कि उक्त आरोपी साल 2019 में बतौर ड्राइवर 3 सालों से काम कर रहा था, जो 22 अक्तूबर 2022 को अपनी मां के बीमार होने के बहना लगा 2 हजार रुपए लेकर चला गया, जिसके बाद वापिस नहीं आया।  6 दिनों बाद जब उन्होंने बैंक स्टेटमैंट चैक की तो पता चला कि उक्त आरोपी ने जाली साइन कर खाते से नकदी निकलवाई है और आफिस में पड़ी अलमारी से भी 2 लाख 10 हजार रुपए चुराकर ले गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News