Ludhiana : नाजायज तौर पर सरेआम चल रहा था यह कारोबार, आरोपी को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 10:53 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) : थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने नाजायज तौर पर दुकान पर शराब पिलाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। 

मामले संबंधी जानकारी देते हुए थाना सलेम टाबरी के सहायक प्रभारी सब इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबर खास ने सूचना दी कि गांव बहादुर के रोड से भाटिया वेट को जाने वाली सड़क पर चिट्ठी कॉलोनी के सामने पानी की टंकी के पास एक व्यक्ति अपनी दुकान के बाहर लोगों को अवैध तरीके से शराब पिला रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर रेड की गई जहां पर पुलिस ने शराब पिलाने वाले दुकानदार विनोद कुमार पुत्र दिलीप शर्मा वासी मंदिर वाली गली मुस्लिम कॉलोनी शेरपुर को गिरफ्तार किया गया। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के बाद आरोपी के खिलाफ थाना सलेम टाबरी में एक्साइज एक्ट अधिन मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News