Punjab : फर्जी कंपनी का पर्दाफाश, नकली मार्का लगाकर चला रहे थे यह कारोबार

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 11:59 PM (IST)

जगराओं  : लुधियाना में फर्जी कंपनी का पर्दाफाश किया गया है। बताया जा रहा है कि फर्जी मार्का लगाकर हार्पिक व लाइसोल बेचने वाली एक कंपनी का पर्दाफाश कर तीन नकली व्यापारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जबकि एक टेम्पो चालक को 936 नकली बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी इन नकली प्रोडक्ट्स को मोगा के रेलवे रोड स्थित अग्रवाल जनरल स्टोर में सप्लाई करता था।

जानकारी के मुताबिक, लुधियाना के छावनी मोहल्ले के रहने वाले हरदीप कुमार पुत्र रतन लाल ने शिकायत दर्ज कराई है। हरदीप कुमार के अनुसार उनकी टीम को पता चला है कि 12 जनवरी को एक कैंटर जिसे कुलवंत राय पुत्र गुरबचन लाल निवासी मोगा चला रहा है। हरदीप उर्फ रिंपी शर्मा पुत्र पवन कुमार निवासी लुधियाना और महेंद्र निवासी लुधियाना जो लुधियाना से हरदीप की कंपनी के नकली उत्पाद जैसे लाइजोल और हार्पिक बनाते हैं और उन्हें अग्रवाल जनरल स्टोल रेलवे रोड मोगा, मोगा में बेचते हैं।
आरोपियों से 48 बोतल लाइसोल, 720 बोतल रेड हार्पिक और 168 बोतल ब्लू हार्पिक सहित नकली ब्रांड की बोतलें बरामद की गई हैं। ए.एस.आई बलविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना सिटी जगराओं में केस दर्ज कर लिया गया है तथा आगे की कार्रवाई जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News