Ludhiana : होटल में अवैध रूप से चल रहा था यह कारोबार, मालिक पर कसा शिकंजा

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 07:00 PM (IST)

लुधियाना (तरुण) : थाना कोतवाली की पुलिस ने रेलवे स्टेशन के निकट रेखी सिनेमा रोड़ पर स्थित लार्क होटल के मालिक के खिलाफ अवैध रूप से शराब पिलाने के आरोप में केस दर्ज किया है। इलाका पुलिस ने कई होटलों में चैकिंग की। जहां अवैध रूप से शराब परोसी जाने की सूचना मिली थी।

थाना प्रभारी गगनप्रीत सिंह ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही थाने का चार्ज संभाला है। इलाके के कई होटल्स में अवैध रुप से शराब परोसी जा रही है, ऐसी उन्हें सूचना मिली है। जिसके बाद पुलिस पार्टी ने इलाके के लार्क होटल में रेड की जहां पर अवैध रुप से ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी। प्राथमिक जांच में आरोपी मालिक ने बताया कि उनके पास शराब परोसने का लाइसैंस है, जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि आरोपी झूठ बोल रहा है। पुलिस ने लार्क होटल के मालिक परवेश कुमार निवासी सुखमनी इंक्लैव बाड़ेवाल रोड़ के खिलाफ एक्साइज एक्ट के अधीन केस दर्ज किया है। पुलिस ने एक्साइज विभाग को जानकारी दे दी है। पुलिस की इस कार्रवाई बाद अवैध रूप से शराब पिलाने वालों में हडकंप मच गया है।

थाना प्रभारी गगनप्रीत सिंह ने अवैध कार्य करने वाले आरोपियों को चेतावनी देते हुए कहा इलाके में कई अवैध कार्य करने वालों को रसूखदारों का आशीर्वाद प्राप्त है। परंतु वे किसी भी कीमत पर अपने इलाके में अवैध कार्य को नहीं चलने देंगे। पुलिस अवैध कार्य करने वालें आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए तत्पर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News