Ludhiana : जेल में पुलिस का तलाशी अभियान, 425 कर्मियों ने की औचक चैकिंग

punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2023 - 11:04 PM (IST)

लुधियाना (स्याल) : शहर के पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में आज सैंट्रल जेल लुधियाना में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान 425 के करीब पुलिस कर्मियों ने जेल में औचक चैकिंग की तथा अलग-अलग बैरकों में जाकर तलाशी ली। पुलिस कमिशनर मनदीप सिंह सिद्धू के नेतृत्व में पंजाब पुलिस, कमांडो, जेल गार्द, पैस्को, होमगार्डस, सी.आर.पी.एफ. के लगभग 425 के करीब कर्मचारियों व अधिकारियों ने जेल में  सर्च अभियान चलाया तथा चैकिंग की।

इस मौके पर पुलिस कमिशनर मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि जेल में सर्तक अभियान के लिए 2 टीमें गठित की गई है जिनको जेल का चप्पा-चप्पा खंगालने की जिम्मेदारी दी गई है। सिद्धू ने कहा कि पुलिस क्राइम करने वाले अपराधियों को पकडक़र जेल भेजती है लेकिन जेल में बंद कुख्यात किसम के अपराधी साजिशों के तहत जेल के बाहर अपने गुर्गों से से अपधारिक घटनाओं को अंजाम देकर अपना दबदबा कायम रखने की कोशिश करते हैं। जिसको पुलिस किसी भी कीमत पर बर्दाशत नहीं करेगी और जेलों में बंद अपराधिक तत्वों पर नुकेल कसने के लिए जेल प्रशासन का हर समय साथ देती रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News