Ludhiana : स्वास्थ्य विभाग ने उठाया पर्दा तो निकले डेंगू के इतने मरीज
punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 12:05 AM (IST)

लुधियाना (सहगल) : डेंगू के मामलों में चुप्पी धारण किए बैठे स्वास्थ्य विभाग ने आज इस पर पर्दा उठाते हुए डेंगू के 397 मामलों की पुष्टि की है। इनमें से 56 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुछ दिन पहले दोबारा जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट के पद पर वापिस आए डा. रमेश भगत ने बताया कि जिले में डेंगू के 4 मरीज पॉजिटिव आए हैं, जबकि 38 दूसरे जिलों के रहने वाले हैं। 14 मरीज दूसरे राज्यों से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि 56 पॉजिटिव मरीजों के अलावा 341 मरीजों को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया है। इनमें 285 जिले के रहने वाले हैं। 42 मैरिज दूसरे जिलों से संबंधित हैं तथा 14 मरीज दूसरे राज्यों के रहने वाले हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से शहर के विभिन्न अस्पतालों में डेंगू के मरीज रिपोर्ट हो रहे थे परंतु स्वास्थ्य विभाग इन रिपोर्टों को दबा कर बैठा हुआ था। आज एकाएक इतने मरीज सामने आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।
अस्पताल कुटने लगे चांदी, मनमाने लेने लगे टेस्ट के दाम
स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता को देखते हुए कई अस्पतालों में नर्सिंग होम प्रबंधकों ने डेंगू के नाम पर वायरल के मरीजों को भी डराना शुरू कर दिया है और टेस्ट के नाम पर सरकार द्वारा निर्धारित पैसे लेने के बजाय मनमाने दाम लेने शुरू कर दिए है। परंतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस दिशा में इस लूट को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा।
सरकारी अस्पतालों में उपचार मुफ्त पर प्रबंध अधूरे
सरकारी अस्पतालों में डेंगू के टेस्ट और उपचार को निशुल्क रखा गया है परंतु अधूरे प्रबंधों की वजह से सरकारी अस्पतालों में प्रबंध सीमित करके ही बताए जाते हैं डेंगू के सीजन में निर्धारित वार्ड को डेंगू वार्ड घोषित कर दिया जाता है जबकि स्वाइन फ्लू के दौर में उसी वार्ड को स्वाइन फ्लू का वार्ड घोषित कर दिया जाता है। कुछ बिस्तरों के वार्ड को लेकर बढ़-चढ़कर दावे किए जाते हैं। अधिकतर मरीज इनके कुप्रबंधों को देखते हुए निजी अस्पतालों अथवा नर्सिंग होम में चले जाते हैं।