लुधियाना के युवक पंजाब से जमा ड्रग मनी को हवाला तहत भेजते थे बाहर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2023 - 04:44 PM (IST)

लुधियान : तरनतारन पुलिस दुवारा हेरोइन वा करोड़ो रुपए की ड्रग मनी सहित जिस गिरोह को गिरफ्तार किया गया है उसमे लुधियाना के दो युवक भी शामिल है जो पिछले लम्बे समय से पंजाब से करोड़ो रुपए की ड्रग मनी को हवाला के माध्यम से बाहर भेजने का कारोबार कर रहे थे।
तरनतारन पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने मादक पदार्थो की तस्करी में सलिप्त सुखमन सिंह और सुशांत सहित छे आरोपियों को भारी मात्रा में हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था, पिछले कई माह से मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले इस गिरोह द्वारा एकत्रित होने वाली करोड़ो रुपए की काली कमाई को खाया जा रहा था जब इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की तो सामने आया कि लुधियाना की कर्मसर कलोनी, टिब्बा रोड पर रहने वाले दो युवक नीरज कुमार और अभिषेक जो कि आपस में कजन भी है तरनतारन और उसके आसपास के एरिया में ड्रग्स बेचने वाले डीलरों के पास एकत्रित होने वाली करोड़ो रुपए की ड्रग मनी को पैन इंडिया नेटवर्क और हवाला के माध्यम से ठिकाने लगाने का काम कर रहे थे, इन दोनों आरोपियों से पुलिस ने 83 लाख 60 हजार रुपए के करीब की ड्रग मनी भी बरामद की है !
पंजाब केसरी ने जब इन आरोपियों संबंधी एरिया में जाकर जानकारी एकत्रित की तो पता चला की इनमे से एक का पिता कबाड़ का काम करता है और दोनों पिछले कई माह से हवाला के कारोबार में संलिप्त है और इसी धंधे में उन्होंने अपना मकान खरीदा था और लग्जरी लाइफ जी रहे थे, दोनों के पीछे मध्य प्रदेश के सतना का एक बड़ा कारोबारी है जो असल में पंजाब के कई ड्रग डीलरों के निरंतर सम्पर्क में था और वही ड्रग मनी को हवाला के माध्यम से दूसरे राज्यों में भेजने का काम कर रहा है, तरनतारन पुलिस के हाथ जो एहम कड़ी लगी है अगर उस पर गंभीरता से जांच पड़ताल होती है तो ड्रग के काले कारोबार में सक्रिय कई बड़े-बड़े मगरमछ कानून के शिकंजे में फंस सकते है, अगर पुलिस हवाला किंगपिन तक पहुंच जाती है तो उसी के माध्यम से पंजाब में नशा बेच नौजवानी को बर्बादी की कगार पर पहुंचाने वाले कई सफेदपोश बेनकाब किए जा सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here