मान सरकार ने लम्पी स्किन बीमारी के मुकाबले के लिए तैयार की ये योजना, 15 फरवरी से होगी शुरू

punjabkesari.in Saturday, Nov 12, 2022 - 09:24 AM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने लम्पी स्किन बीमारी की किसी और संभावित लहर से पशुओं के आगामी बचाव हेतु कार्रवाई योजना तैयार की है। लम्पी स्किन बीमारी की रोकथाम संबंधी स्थिति पर नजर रख रहे मंत्री समूह की ओर से आज फैसला लिया गया कि इस बीमारी से पशुओं के बचाव के लिए 15 फरवरी, 2023 से टीकाकरण मुहिम शुरू की जाएगी। 

पंजाब भवन में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और पशुपालन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने समीक्षा बैठक के दौरान विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायत की कि रा’य में करीब 25 लाख गाएं हैं, इसलिए गायों की 100 प्रतिशत आबादी को कवर करने के लिए टीकाकरण मुहिम 15 फरवरी, 2023 से शुरू करके 30 अप्रैल, 2023 तक पूरी की जाए और इसको समयबद्ध तरीके से खत्म करने के लिए योजना बनाई जाए।  उन्होंने निर्देश दिए कि वैटर्नरी बायोलॉजीकल एंड रिसर्च इंस्टी‘यूट, हैदराबाद (तेलंगाना) से किफायती दरों पर गायों की आबादी के मुताबिक करीब 25 लाख डोज खरीदने के लिए रणनीति तैयार की जाए।  बैठक के दौरान गुरु अंगद देव वैटर्नरी एंड एनिमल साइंस यूनिवॢसटी (गडवासू) के विशेषज्ञों द्वारा मंत्री समूह को बताया गया कि लम्पी स्किन बीमारी से भैंसों के प्रभावित होने की राष्ट्रीय दर एक से डेढ़ प्रतिशत है।

इस पर कैबिनेट मंत्रियों ने 7 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति बनाने की हिदायत दी, जो भैंसों को गोट पॉक्स का टीका लगाने संबंधी अपने सुझाव 10 दिन में देने के लिए पाबंद होगी। समिति में गडवासू से 3, पशुपालन विभाग पंजाब से 2, पशुपालन विभाग भारत सरकार और भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान बरेली से 1-1 वैटर्नरी विशेषज्ञ को शामिल किया गया है।  रा’य में चल रही गल-घोटू और मुंह-खुर टीकाकरण मुहिम की समीक्षा के दौरान कैबिनेट मंत्रियों को बताया गया कि पशुपालन विभाग द्वारा गल-घोटू बीमारी का टीकाकरण पूरा किया जा चुका है, जबकि मुंह-खुर की बीमारी का टीकाकरण 30 नवम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा।  वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने अफसरों को निर्देश दिए कि रा’य में किसानों और पशुपालकों को बीमारियों और इनसे बचाव संबंधी अवगत करवाने के लिए जागरूकता मुहिम आरंभ की जाए, जिससे पशुपालक अपने स्तर पर भी आगामी एहतियात अपना सकें। पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव विकास प्रताप ने बताया कि रा’य में लम्पी स्किन बीमारी का प्रभाव बहुत कम हो गया है।  उन्होंने बताया कि अब तक करीब 9.21 लाख गायों को लम्पी स्किन बीमारी से बचाव के लिए गोट पॉक्स के टीके लगाए जा चुके हैं और करीब 94 हजार डोज विभाग के पास उपलब्ध हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News