मां चिंतपूर्णी के दर्शनों के लिए जानें वाले श्रद्धालुओं के लिए जरूरी खबर, लागू रहेगी धारा 144

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 08:09 AM (IST)

चिंतपूर्णी: धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में 17 से 25 अगस्त तक होने वाले सावन अष्टमी मेलों को लेकर डी.सी. राघव शर्मा की अध्यक्षता में बाबा माई दास सदन में बैठक का आयोजन किया गया। गगरेट के नजदीक आशा देवी मंदिर से शीतला मंदिर तक मेला क्षेत्र को 7 सैक्टरों में बांटा गया है।

मेले में धारा 144 लागू रहेगी। मेले में अस्त्र-शस्त्र ले जाने और ढोल-नगाड़े बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। मेले में 1600 पुलिस कर्मचारी तथा होमगार्ड के जवान व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। डी.सी. ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए नारियल मंदिर में ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। मेले में लंगर संस्थाओं को 20,000 रुपए सिक्योरिटी के तौर पर जमा करवाने होंगे।

लंगर लगाने वाली संस्थाओं को भरवाईं से गगरेट तक लंगर की अनुमति एस.डी.एम. द्वारा दी जाएगी वहीं भरवाईं से शीतला मंदिर तक लंगर लगाने के लिए मंदिर न्यास चिंतपूर्णी से अनुमति लेनी होगी।मेले में 500 श्रद्धालुओं के ही पास बनाकर लिफ्ट से जाने की अनुमति होगी। यदि भीड़ अधिक हुई तो पास बनाने में कटौती भी की जा सकती है ताकि लाइन व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News