माधोपुर हैडवर्क्स से 8,000 क्यूसिक पानी पाकिस्तान की ओर छोड़ा
punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2017 - 01:16 PM (IST)

पठानकोट/माधोपुर(शारदा, जग्गी): माधोपुर हैडवर्क्स से फिर 8,000 क्यूसिक पानी पाकिस्तान की ओर छोड़ा गया।
जानकारी के अनुसार रणजीत सागर बांध परियोजना से दोपहर 12 बजे के करीब 20,875 क्यूसिक पानी हैडवर्क्स की ओर आ रहा था जिसमें से 8,000 क्यूसिक पानी डाऊनस्ट्रीम पाकिस्तान की ओर से छोड़ा गया, वहीं रणजीत सागर बांध परियोजना की झील का जल स्तर आज 522.84 मीटर आंका गया।