नई कार की बधाई ना देने पर 'महंत' ने दिया श्राप, Video हुआ वायरल

punjabkesari.in Monday, Feb 15, 2021 - 04:09 PM (IST)

जालंधर (वरुण): शनिवार देर शाम पठानकोट चौक का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक कथित महंत नई कार लेकर जा रहे चालक आगे खड़ा हो गया और बधाई न देने के बाद दोनों में मामूली तकरार हो गई। इस दौरान कथित महंत ने कार चालक को श्राप दे दिया कि आगे जा कर उसका एक्सीडेंट हो जाएगा।

वायरल वीडियो में पठानकोट चौक स्थित एक कथित महंत नई कार को रोक कर उसके आगे खड़ा हो गया। वीडियो की शुरुआत में ही वह कार चालक के साथ गलत भाषा का प्रयोग करता दिखाई दिया। कार चालक ने ख़ुद को पुलिस वाला बताया लेकिन कथित महंत ने भी यहां तक कह दिया कि उसके पिता भी पुलिस में हैं और वह उस का कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता। इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें कथित महंत पैसे न देने पर लोगों को धमकाते भी हैं। इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा। पुलिस के पास इन लोगों का रिकार्ड ही नहीं है कि यह कौन हैं और कहां से आए हैं?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News