मजीठिया नहीं हुए अदालत में पेश, अब इस तारीख को होगी सुनवाई
punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2023 - 09:37 AM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री की कोठी का घेराव करने के दौरान पुलिस के साथ मारपीट के मामले में शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया समेत अन्य आरोपी चीफ ज्यूडीशियल मेजिस्ट्रेट (सी.जे.एम.) अमन इंद्र सिंह की अदालत में पेश नहीं हुए।
मजीठिया के वकील एडवोकेट राजेश कुमार राय और जोबन प्रिंस भुल्लर ने बताया कि कोर्ट में दलील दी गई कि बीते दिनों भारी बरसात के बाद पंजाब के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। मजीठिया और अन्य नेता बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद करने में जुटे हैं। इस कारण कोर्ट में पेश नहीं हो पाए। उन्होंने कोर्ट से मामले में पेशी के लिए अगली तारीख की अपील की। कोर्ट ने सुनवाई के लिए 15 सितम्बर अगली तारीख तय की है।
गौरतलब है कि महंगाई और 1984 दंगों के विरोध में शिअद नेता और कार्यकत्र्ताओं ने साल 2021 के दौरान चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास का घेराव करना था। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स तोड़कर पुलिस कार्य में बाधा डाली और सरकारी आदेशों का उल्लंघन किया था। पुलिस को उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा और नेताओं को हिरासत में लिया गया। सैक्टर-3 थाना पुलिस ने मजीठिया और अन्य अकाली नेताओं के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 188, 186, 353, 332 और 34 के तहत मामला दर्ज किया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here