मजीठिया ने FIR पर उठाए सवाल, सरकार की लोकप्रियता को लेकर दिया चैलेंज

punjabkesari.in Friday, Sep 23, 2022 - 11:05 AM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी कुमार): शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा है कि अगर पंजाब सरकार विश्वास प्रस्ताव को सही मायने में परखना ही चाहती है तो पंजाब विधानसभा को भंग करके तत्काल चुनाव करवाए। इससे आम आदमी पार्टी को अपनी लोकप्रियता का असल में पता चल जाएगा।

चंडीगढ़ में बातचीत करते हुए मजीठिया ने एक बार फिर राज्यपाल से विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों की सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के स्तर पर किसी मौजूदा न्यायाधीश से जांच करवाने का आग्रह किया। अकाली नेता ने कहा कि जांच में यह स्पष्ट होना चाहिए कि क्या भाजपा के किसी नेता या बिचौलिए ने ‘आप’ पार्टी के विधायकों को पार्टी बदलने के लिए 25-25 करोड़ रुपए की पेशकश की थी? यदि आरोप झूठे पाए जाते हैं तो मंत्रियों और विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

मजीठिया ने रिश्वतखोरी मामले में दर्ज एफ.आई.आर. भी पेश की। उन्होंने कहा कि 9 दिन बीत जाने के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की गई है जबकि आम आदमी पार्टी की तरफ से भाजपा नेताओं व बिचौलियों के जरिए आम आदमी पार्टी के विधायक खरीदने का आरोप लगाया जा रहा है। मजीठिया ने कहा कि एफ.आई.आर. में ‘आप’ पार्टी के विधायक शीतल अंगुराल पर हमले या उन्हें मिली जान से मारने की धमकी का कोई जिक्र नहीं किया गया है। उन्होंने मांग की कि डी.जी.पी. आरोप लगाने वाले सभी आम आदमी पार्टी के विधायकों के फोन जब्त करें और फोरैंसिक जांच करवाएं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News