Bikram Majithia की न्यायिक हिरासत बढ़ी, अन्य ठिकानों पर भी विजीलैंस की दबिश

punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 06:27 PM (IST)

चंडीगढ़: ड्रग्स केस में घिरे शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। कोर्ट ने जहां उनकी न्यायिक हिरासत को 14 दिन के लिए बढ़ा दिया है, वहीं विजिलेंस और स्पेशल इन्वेस्टिगेशन एजेंसियों की टीमें अब उनकी कथित बेनामी संपत्तियों की जड़ों तक पहुंचने में जुट गई हैं। आज मजीठिया को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मोहाली की अदालत में पेश किया गया। इससे पहले मजीठिया को 6 जुलाई को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। विशेष सूत्रों के मुताबिक, मजीठिया के चंडीगढ़ स्थित कई ठिकानों पर दबिश दी गई है। जांच एजेंसियों को शक है कि यह संपत्तियां शेल कंपनियों के माध्यम से ड्रग मनी से खरीदी गई थीं। इनकी अनुमानित कीमत 150 से 200 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

विजिलेंस की यह कार्रवाई गवाहों के बयानों और मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने के इरादे से की जा रही है। अगर यह आरोप साबित होते हैं, तो यह मामला पंजाब की सियासत में भारी बदलाव ला सकता है। वहीं अब अगली सुनवाई 2 अगस्त को होगी, लेकिन उससे पहले ही मजीठिया की संपत्ति पर चल रही जांच प्रदेश की राजनीति में नए मोड़ ला सकती है।

जिक्रयोग्य है कि विजीलैंस ने 25 जून को मजीठिया को आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया था, जिसमें कथित तौर पर 540 करोड़ रुपये के "ड्रग मनी" की लॉन्ड्रिंग शामिल थी। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि 540 करोड़ रुपये से अधिक की "ड्रग मनी" को कई तरीकों से लूटा गया है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News