बैसाखी मेले के दौरान बड़ा हादसा, मौके पर मच गया हड़कंप, 1 की मौत, 2 घायल

punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 11:56 PM (IST)

तलवंडी साबो (मुनीश) : खालसा साजना दिवस बैसाखी जोड़ मेले के दौरान वहां खंभे में करंट आने 1 की व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 2 लोग मामूली घायल हो गए। तलवंडी साबो पुलिस ने धारा 174 की कार्रवाई शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।

जानकारी के अनुसार जोड़ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लोहे के खंभों पर पंखे लगाए गए हैं, तभी अचानक एक खंभे में करंट प्रवाहित हो गया, जिससे 3 श्रद्धालु उसमें फंस गए। तीनों को तुरंत सिविल अस्पताल तलवंडी साबो ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 1 श्रद्धालु को मृत घोषित कर दिया, जबकि 2 का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इसकी जानकारी मिलते ही तलवंडी साबो थाना प्रमुख पर्वत सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान हरियाणा के सिरसा जिले के गांव सूरतिया निवासी भिंदर सिंह के रूप में हुई है, जबकि घायलों की पहचान संगरूर जिले के जखेपल गांव निवासी सतपाल सिंह व कुलवीर सिंह के रूप में हुई है।

थाना प्रमुख ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान पर धारा 174 की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बाबा दीप सिंह सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों को सौंप दिया जाएगा व मामले की जांच की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News