Punjab में Sunny Deol और Ajay Devgn की चल रही शूटिंग के दौरान बड़ा हादसा
punjabkesari.in Wednesday, Mar 27, 2024 - 12:37 PM (IST)

श्री आनंदपुर साहिब: श्री आनंदपुर साहिब में बॉलीवुड एक्टर सन्नी देओल और अजय देगवन की शूटिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक कुमार मंगत/ अभिषेक पाठक की फिल्म "सन ऑफ सरदार 2" की होल्ला-महल्ला दौरान शूटिंग चल रही थी।
चरण गंगा स्टेडियम श्री आनंदपुर साहिब में जब अजय देवगन के सीन स्टंट मैन द्वारा 2 घोड़ों पर तेज रफ्तार घुड़सवारी वाले खतरनाक दृश्य को फिल्माया जा रहा था तो अचानक घुड़सवार गोरा सिंह का चेला बिल्ला सिंह 2 घोड़ों से गिर गया और दोनों घोड़े बेकाबू होकर बाहर की तरफ भाग निकले।
वहीं तैनात कई थानेदार की समझ कारण बड़ा हादसा होने से बच गया और दोनों घोड़े ट्राली के साथ टकरा गए और गिर गए। 1 पंजाब पुलिस के बहादुर नौजवान की मदद से घायल बिल्ला सिंह ने घोड़े काबू कर लिए और तुरंत वैटरनी डॉक्टर की टीम ने स्टेडियम में पहुंचकर घोड़ों के टीके लगाए और उनका इलाज किया।