पंजाब के इस जिले में लोगों व स्कूली बच्चों की जान खतरे में, हो सकता है बड़ा हादसा!

punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 05:56 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब (सुरेश) : गांव बहलोलपुर नजदीक पटियाला की राव चोअ के पुल पर पंजाब सरकार बड़े हादसे का इंतजार में है, इलाके के लोग जान खतरे में डालकर पुल के ऊपर से गुजरते हैं। यह जानकारी जिला परिषद श्री फतेहगढ़ साहिब के पूर्व चेयरमैन बलजीत सिंह भुट्टा ने आज गांव बहलोलपुर में पुल का मौका देखने उपरांत बातचीत करते दी। उन्होंने कहा कि चोअ पर लगा पुल दोनो साइडों की दीवारें बैठने करके तीन सालों से असुरक्षित हो चुका है। जोकि जिला फतेहगढ़ साहिब और जिला पटियाला के गांवों को जोड़ता है। जिसपर हर रोज सैंकड़ों वाहन, स्कूल बसों समेत इस टूटे हुए पुल के ऊपर से जान जोखिम में डालकर गुजरते हैं।

bridge

उन्होंने कहा कि पिछले साल भी पी.डब्ल्यू.डी विभाग के ध्यान में लाया था परंतु जिला प्रशासन ने इस पुल को नहीं बनाया। बलजीत सिंह भुट्टा ने मुख्य मंत्री पंजाब सरकार और पी.डब्ल्यू.डी मंत्री से मांग की कि पंजाब सरकार बड़ा हादसा घटने का इंतजार छोड़कर इस मसले को गंभीरता के साथ लें और इस पुल को तुरंत बनाया जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर कोई इस पुल के गिरने कारण घटना घटती है तो इसकी जिम्मेदार पंजाब सरकार और जिला प्रशासन होगा।

इस मौके दविन्दर सिंह पूर्व चेयरमैन ब्लाक कमेटी सरहिंद, सुखदीप सिंह बहलोलपुर, पुनीत सिंह बावा, गुरमेल सिंह, जोगा सिंह, चरनजीत सिंह, बलजिन्दर सिंहा, अवतार सिंह, कुलदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, कुलविन्दर सिंह, संदीप दास, वरिन्दर सिंह, बेअंत सिंह, हरप्रीत सिंह, हरिन्दर सिंह आदि उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila