पंजाब में बड़ा हादसा, बड़े अफसर के जवान बेटे की दर्दनाक मौ'त

punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 03:02 PM (IST)

भवानीगढ़ (काउंसलर, विकास मित्तल) : यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर फग्गूवाला कैंचियां में एक भयानक सड़क हादसा हुआ। संगरूर की ओर जाते समय एक कार असंतुलित होकर फ्लाईओवर पर सड़क के बीचोंबीच पलट गई। इस हादसे में पंजाब पुलिस के एक डी.एस.पी. के जवान बेटे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार चला रहे सब-इंस्पेक्टर के बेटे को गंभीर चोटें आईं। दोनों युवक गहरे दोस्त थे और साथ में पढ़ाई करते थे। घटना के बारे में सड़क सुरक्षा बल के एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे उनकी टीम को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि फग्गूवाला कैंचियां में संगरूर की ओर जा रही एक हुंडई कार असंतुलित होकर फ्लाईओवर पर पलट गई।

कार हरजोत सिंह (23) पुत्र राजिंदर पाल सिंह चला रहा था, जबकि पटियाला निवासी 22 वर्षीय एकमवीर सिंह पुत्र सतनाम सिंह पटियाला ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठा था, तभी अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर भीषण हादसे का शिकार हो गई। एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंची एसएसएफ की टीम ने लोगों की मदद से कार में फंसे दोनों युवकों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से भवानीगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उक्त एकमवीर सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि हरजोत सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटियाला रेफर कर दिया गया।

बता दें कि मृतक एकमवीर पटियाला-1 के डी.एस.पी. सतनाम सिंह का बेटा था, जबकि हादसे में गंभीर रूप से घायल हरजोत सिंह के पिता पंजाब पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं, जो इस समय मोहाली जिले में तैनात हैं। उधर, भवानीगढ़ थाने के एस.एच.ओ. मालविंदर सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News