पंजाब में बच्चों से भरी स्कूल बस के साथ हादसा, मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 10:50 AM (IST)

मोगा/निहाल सिंह वाला : मोगा के निहाल सिंह वाला में बच्चों से भरी एक स्कूल बस के साथ बड़ा हादसा हो गया। इस बीच, अच्छी बात यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। दुर्घटना के समय स्कूल बस में लगभग 40 बच्चे सवार थे। यह बस सरकारी एमिनेंस स्कूल निहाल सिंह वाला की बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार स्कूल बस का ड्राइवर ने शराब पी हुई थी। इस दौरान बस का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह खेतों में पलट गई।
हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई और बच्चों की चीखें सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बस की खिड़कियां तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना में कुछ बच्चे घायल हुए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here