पंजाब पावरकॉम की बड़ी उपलब्धि, तोड़ा पिछला Record

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2023 - 01:53 PM (IST)

पटियाला: पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड (पावरकॉम) ने इस बार बिजली की सप्लाई में अपना ही पिछला रिकार्ड तोड़ दिया है और आज 14,850 मैगावाट बिजली सप्लाई बिना बिजली कटों के करने में सफलता हासिल की है। इससे पहले साल 2022 में 22 अगस्त को पावरकॉम ने 14,295 मैगावाट और 29 जून को 14,207 मैगावाट बिजली की मांग पूरी की थी और रिकार्ड कायम किया था। 

इस बार बिजली की मांग मंगलवार दोपहर 14,850 के आंकड़े को छू गई जिसकी पावरकॉम ने सफलता के साथ आपूर्ति की। इसके लिए पावरकॉम को 8600 मैगावाट बिजली उत्तरी ग्रिड से लेनी पड़ी और दिन में कई बार इसने बिजली ओवरड्रा की। इसके अपने स्रोतों से 6000 मैगावाट बिजली पैदा हो रही है। 21 जून को आखिरी दौर की सप्लाई शुरू होने के साथ ही बिजली की मांग 16000 मैगावाट के करीब पहुंचने की संभावना है। चाहे आज सप्लाई 14,850 मैगावाट का आंकड़ा छू गई परंतु दोपहर बाद 3.30 बजे यह मांग 14,095 मैगावाट तक नीचे आ गई।

पंजाब में धान के सीजन के दौरान जून और जुलाई महीनों में ही बिजली की मांग ज्यादा रहती है। इस बार यह मांग पिछले सभी रिकार्डों को तोड़ रही है परन्तु पावरकॉम के चेयरमैन इंजीनियर बलदेव सिंह सरां और डायरैक्टर डिस्ट्रीब्यूशन इंजीनियर डी.आई.पी.एस. ग्रेवाल की उचित योजनाबंदी की वजह से पावरकॉम अब तक की मांग को बिना किसी बिजली कट के पूरी करने में सफल रहा है। गत दिनों बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने कहा था कि इस बार मांग 15,210 मैगावाट तक जाने की संभावना है परंतु अब तक बने हालात से ऐसा लगता है कि यह मांग 15,500 मैगावाट से ज्यादा ही रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News