CIA स्टाफ का कर्मचारी बन घर में दाखिल हुआ ASI, साथियों सहित मिल कर दिया बड़ा कांड
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 04:22 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_22_019949759punjabpolice.jpg)
अमृतसर: अमृतसर के थाना मोहकमपुरा की पुलिस ने सी.आई.ए. स्टाफ का कर्मचारी बनकर रिश्वत मांगने वाले एक पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार कर्मचारी की पहचान एलआर/एएसआई गुरजीत सिंह के रूप में हुई है। इंस्पेक्टर सुमित सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी ने शिकायतकर्ता बॉबी के बयान पर मामला दर्ज कर फर्जी सीआईए कर्मचारी बनकर रिश्वत मांगने वाले कर्मचारी गुरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी आलम विजय सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि 1 फरवरी की शाम 5 बजे बॉबी अपने घर पर मौजूद था।
बाहर से दरवाजा खुलने की आवाज आई और चार लोग जबरदस्ती उसके घर में घुस आए। एक व्यक्ति घर के बाहर खड़ा था। उन्होंने वादी से कहा कि वे पुलिस अधिकारी हैं और वे घर की तलाशी लेना चाहते हैं। जब वे चारों घर से चले गए, तो वादी ने अपने घर का सी.सी.टी.वी. चेक किया और पाया कि उसकी अलमारी से 1.60 लाख रुपये गायब थे।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके घर में घुसने वाले पांच लोगों में से एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी सुरिंदर मोहन था, उसके साथ थाना प्रभारी गुरजीत सिंह भी था। शेष तीन अज्ञात व्यक्ति थे। उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी द्वारा मामले की जांच के दौरान आरोपी एलआर/एएसआई गुरजीत सिंह को 6 फरवरी को न्यू प्रताप नगर के सामने अल्फा मॉल अमृतसर के इलाके से गिरफ्तार किया गया। उसे अदालत में पेश किया गया और दो दिन के रिमांड पर लिया गया।
जांच के दौरान शिकायतकर्ता ने बताया कि पूर्व इंस्पेक्टर सुरिंदर मोहन और एलआर/एएसआई गुरजीत सिंह ने एक लाख रुपये की मांग की थी और जाते समय उसकी जेब से जबरन 5,000 रुपये निकाल लिए। मामला आगे बढ़ा दिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा उसके बाकी साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।