लुधियाना की मशहूर बेकरी पर बड़ी कार्रवाई, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 10:55 AM (IST)
लुधियाना : शहर की मशहूर हीरो बेकरी पर नगर निगम ने अवैध निर्माण के मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए एफ.आई.आर. दर्ज कराई है। निगम अधिकारियों के मुताबिक, बेकरी संचालक बिना अनुमति के दुकान में तोड़फोड़ और निर्माण कार्य कर रहे थे।

सूचना मिलने पर निगम की टीम मौके पर पहुंची और 5 सितंबर 2023 को निर्माण कार्य रुकवाकर दुकान को सील कर दिया गया था। इसके बावजूद बेकरी मालिकों ने नियमों की अनदेखी करते हुए सील तोड़ दी और अवैध निर्माण दोबारा शुरू कर दिया।
इस पर एडिशनल कमिश्नर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। निगम अधिकारियों का कहना है कि बिना अनुमति निर्माण करना कानूनन अपराध है, और इस तरह के मामलों में अब किसी को भी रियायत नहीं दी जाएगी। नगर निगम ने चेतावनी दी है कि शहर में जहां भी अवैध निर्माण पाया गया, वहां तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

