Punjab के इन फ्लैटों में रहने वाले लोगों पर होगी बड़ी कार्रवाई, लिया गया ये फैसला
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 04:39 PM (IST)
गुरदासपुर (हरमन): जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, गुरदासपुर नगर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की स्कीम नंबर 7 में पूर्व सैनिक द्वारा अपनी पत्नी और सास की हत्या करने के बाद आत्महत्या करने के बाद एक बड़ा फैसला लिया गया है। ट्रस्ट के चेयरमैन ने इस स्कीम के फ्लैटों में रहने वाले लोगों का दोबारा वेरिफिकेशन करने का फैसला किया है।
इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट गुरदासपुर के चेयरमैन राजीव शर्मा ने बताया कि स्कीम नंबर 7 में बने 480 फ्लैटों में जिन मालिकों ने किराएदार रखे हैं, वे किराएदारों के प्रूफ का वेरिफिकेशन करेंगे। उन्होंने बताया कि गुरदासपुर शहर के दोरांगला के पास गांव खूठी में एक घटना को अंजाम देने के बाद एक पूर्व सैनिक भाग गया था और स्कीम नंबर 7 में अपने फ्लैट की सीढ़ियों पर बैठ गया था।
बताया गया कि पुलिस को इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उसे सरेंडर करने के लिए मनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उस व्यक्ति ने खुद को गोली मार ली। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस मामले की पूरी जांच करते हुए कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की तरफ से इस पूरी कार्रवाई और घटना का गंभीरता से नोटिस लिया गया है और इस बारे में SSP गुरदासपुर को एक लेटर लिखा गया है कि स्कीम नंबर 7 में बने 480 फ्लैट्स में चेकिंग कैंपेन चलाया जाए और जिन मालिकों ने किराएदार रखे हैं, वे किराएदारों का प्रूफ वेरिफाई करें ताकि किसी भी तरह के चार्ज में शामिल क्रिमिनल या ड्रग डीलिंग में शामिल लोग इन फ्लैट्स को अपनी पनाहगाह न बना सकें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

