जान खतरे में डालकर कवरेज करने वाले पत्रकारों के लिए लिया गया बड़ा फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Apr 22, 2020 - 09:21 AM (IST)

लुधियाना (हितेश): कोरोना वायरस जैसी भयानक महामारी दौरान अपनी जान खतरे में डाल कर कोरोना की कवरेज करने वाले मीडिया कर्मियों /पत्रकारों के लिए लुधियाना प्रशासन ने बड़ा फ़ैसला लिया है। प्रशासन ने घरों से बाहर जाकर काम करने वाले पत्रकारों का कोविड -19 का टैस्ट मुफ़्त में कराने का ऐलान किया है।
PunjabKesari
यह टैस्ट लुधियाना सिविल अस्पताल के कमरा नंबर -18 में होंगे और रोजाना 50 -100 मीडिया कर्मियों के टैस्ट किए जाएंगे। इसके लिए मीडिया कर्मियों को सिवल हस्पताल का दौरा करना पड़ेगा। बता दें कि कर्फ़्यू पास के मुताबिक अपनी बारी आने पर ही मीडिया कर्मियों का अस्पताल में टैस्ट लिया जाएगा। कोरोना वायरस संबंधित यह टैस्ट 21 अप्रैल से शुरू होंगे और 29 अप्रैल को आखिरी टैस्ट लिए जाएंगे।
PunjabKesari
जिले में कुल 16 पॉजीटिव मरीज़
सिविल सर्जन डा. राजेश बग्गा ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस के 16 पॉजीटिव मरीज़ सामने आए हैं और 3 मरीज़ दूसरे जिलों से सबंधित हैं। उन्होंने बताया कि दूसरे जिले का रहने वाला एक मरीज़ पॉजीटिव आया है और उसे एकांतवास में रखा गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News