पंजाब में बड़ी वारदात, महिला की बेरहमी से हत्या, बेटा-बेटी घायल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 07:58 PM (IST)

मानसा (जस्सल) : बुढ़लाड़ा से मोटरसाइकिल पर अपने परिवार के साथ लौट रही एक महिला की गांव मानसा खुर्द के पास दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। इस हमले में उसका बेटा और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सिविल अस्पताल मानसा में भर्ती करवाने के बाद हालत गंभीर होने पर पटियाला रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, गांव खोखर खुर्द निवासी करमजीत कौर की बेटी गगनदीप कौर की शादी बुढ़लाड़ा में हुई थी, जहां किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

 आज करमजीत कौर अपने बेटे कमलजीत सिंह के साथ बेटी गगनदीप कौर और दो वर्षीय नाती शुभदीप सिंह को लेकर बुढ़लाड़ा से अपने गांव खोखर खुर्द लौट रही थी। गांव मानसा खुर्द के पास पीछे से आ रही दो मोटरसाइकिलों पर सवार व्यक्तियों ने उन्हें घेर लिया और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले के दौरान करमजीत कौर (52) पर बेरहमी से कुल्हाड़ी से वार किया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका बेटा कमलजीत सिंह और बेटी गगनदीप कौर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मानसा अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद, हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने पटियाला रेफर कर दिया। मृतका करमजीत कौर का शव सिविल अस्पताल मानसा के शवगृह में रखा गया है। हमलावरों ने दो वर्षीय बच्चे शुभदीप सिंह को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। थाना सिटी-2 मानसा के प्रभारी गुरतेज सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News