पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चंडीगढ़ मार्का अवैध शराब की बरामद
punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 08:24 PM (IST)
मोगा : पंजाब पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मोगा पुलिस ने नाके के दौरान चंडीगढ़ मार्का शराब बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार मोगा के थाना अजितवाल द्वारा मोगा, लुधियाना बाईपास पर सर्च अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध टाटा एस पिकअप को रोकर उसकी तलाशी ली, जिसमें से 150 पेटी चंडीगढ़ मार्का अवैध शराब बरामद की गई है, लेकिन गाड़ी ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
Rahul Gandhi देश में विभाजनकारी एजेंडा फैलाने के लिए विदेशी ताकतों का बने मोहरा : Tarun Chugh
इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी एस.आई. हरविंदर सिंह ने बताया कि नाके दौरान गाड़ी को रोककर उसकी तलाशी ली गई है, जिसमें चंडीगढ़ मार्का शराब बरामद हुई। वहीं ड्राइवर मौके से फरार होने ने में कामयाब हो गया। फिलहाल पुलिस द्वारा गाड़ी का नंबर ट्रेस करके आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द काबू कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here