NRI हत्याकांड में बड़ा खुलासा: शातिर पत्नी ने रची फिल्मी साजिश, एक और साथी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 07:55 PM (IST)

फरीदकोट : पंजाब के फरीदकोट में हुए सनसनीखेज NRI हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। शुरुआती तौर पर जिस वारदात को लूट की घटना बताकर पेश किया गया था, वह असल में पत्नी और उसके प्रेमी द्वारा रचा गया खूनी षड़यंत्र निकला। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

पत्नी के टूटे बयान ने खोला राज

पुलिस के अनुसार, NRI युवक की पत्नी रूपिंद्र कौर ने पूछताछ के दौरान अपना बयान कई बार बदला, जिससे पुलिस को उस पर शक और गहरा गया। घर के भीतर की स्थिति और घटनाक्रम में कई अनियमितताओं के बाद पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की, तो रूपिंद्र कौर ने वारदात का पूरा सच उगल दिया।

जहर देने के बाद भी नहीं हुई मौत, बुलाया प्रेमी

जांच में सामने आया है कि रूपिंद्र कौर ने सबसे पहले अपने पति को जहर देकर मारने की कोशिश की, लेकिन जब इससे उसकी मौत नहीं हुई, तो उसने अपने प्रेमी हरकंवलप्रीत सिंह को घर बुला लिया। दोनों छत पर जाकर बातचीत कर ही रहे थे कि तभी पति वहां पहुंच गया। स्थिति बिगड़ते देख दोनों ने उसे काबू कर लिया और जबरदस्ती दोबारा जहर पिलाकर उसकी हत्या कर दी। मामले को और परतदार बनाने के लिए रूपिंद्र कौर ने घर के कुत्ते को भी पहले ही बेहोश कर दिया था ताकि वह किसी के आने-जाने पर भौंक न सके और पड़ोसियों को कोई शक न हो। यह एक सोची-समझी साजिश थी जिसे पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर अंजाम दिया।
 
हत्या के बाद दोनों ने जोर-जोर से शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा किया और ड्रामा रचा कि लुटेरे घर में घुसे और उसके पति की हत्या कर दी। लेकिन घर का निरीक्षण करने के बाद पुलिस को घटनास्थल की परिस्थिति संदेहजनक लगी। घर में जबरन प्रवेश के कोई निशान नहीं थे, न ही लूटपाट के सबूत मिले।

लगातार बदलते बयान ने फोड़ दिया भांडा

जांच के दौरान रूपिंद्र कौर के बयान बार-बार बदलते गए और उसकी कहानी में कई विरोधाभास सामने आए। अंततः जब पुलिस ने उससे गहनता से पूछताछ की, तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

विवाह के बाद से बिगड़े रिश्ते

रूपिंद्र कौर ने खुलासा किया कि उसकी शादी वर्ष 2023 में हुई थी। शादी के बाद उसका पति कनाडा गया था। साल 2024 में जब वह कनाडा से डिपोर्ट होकर वापस आया, तो उसी समय रूपिंद्र की मुलाकात हरकंवलप्रीत सिंह से हुई। मुलाकातें जल्द ही प्रेम संबंधों में बदल गईं और दोनों ने पति को रास्ते से हटाने की योजना बना ली।

प्रेमी ने किया सरेंडर, पत्नी पुलिस हिरासत में

घटना के बाद पुलिस ने रूपिंद्र कौर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका प्रेमी भी आत्मसमर्पण कर चुका है। पुलिस दोनों से और पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि साजिश में और कौन-कौन शामिल हो सकता है। वहीं सूचना मिली है कि पुलिस ने इनके एक और साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News