जालंधर में लूट की बड़ी वारदात, कार शोरूम से उड़ाई लाखों की नकदी
punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 04:37 PM (IST)

जालंधर : महानगर में लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि आज सुबह शहर के मक्कड़ मोटर्स शोरूम को कुछ हथियारबंद लुटेरों ने निशाना बनाया तथा वहां से करीब 8 लाख रुपए का कैश उड़ा फरार हो गए। लुटेरों ने पहले शोरूम के सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाया और फिर वहां से कैश लूट कर फरार हो गए हैं।
घटना आज सुबह 4 बजे के करीब की है, जब 5-6 लुटेरों ने उक्त शोरूम पर धावा बोला और वहां से 8 लाख रुपए की नकदी लूट फरार हो गए। इस दौरान लुटेरों ने पहले सिक्योरिटी गार्ड को मारा फिर उसे बंधक बनाकर लूट को अंजाम दिया। लुटेरे पैसों के साथ- साथ, एक लैपटॉप, सीसीटीवी डीवीआर, एक फोन लेकर फरार हो गए हैं।
वहीं घटना बारे जानकारी देते एसीपी हर्ष प्रीत सिंह ने कहा कि कंट्रोल रूम से हमें जानकारी में मिली जिसके बाद हम अपनी टीम के साथ पहुंचे, जिसके पास स्टॉफ के मेंबरों ने बताया लुटेरों द्वारा सेफ को तोड़ने की कोशिश भी की गई थी, लेकिन वह लोग नाकाम रहे, उनके द्वारा बाहर पड़े करीब 8 लाख रूपये, एक लैपटॉप और DVR लेकर वह लोग फरार हो गए। फिलहाल पुलिस इन्वेस्टिगेशन जारी है और जल्दी लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।