लुधियाना में लूट की बड़ी वारदात: ज्वेलर को पिस्तौल की नोक पर बनाया निशाना

punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 11:39 PM (IST)

लुधियाना :शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला लुधियाना के जमालपुर इलाके से सामने आया है, जहां दिनदहाड़े एक ज्वेलर से पिस्तौल की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार दो अज्ञात युवक ज्वेलर से बैग छीनकर फरार हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वारदात इतनी तेजी से हुई कि कोई कुछ समझ ही नहीं पाया। लुटेरे पिस्तौल दिखाकर ज्वेलर को धमकाते हुए उसका बैग छीनकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं और प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News