पंजाब में मंगलवार को छुट्टी का ऐलान, School-कॉलेज रहेंगे बंद

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 11:14 AM (IST)

चंडीगढ़/श्री मुक्तसर साहिब: पंजाब सरकार के परसोनल विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार माघी मेले के मद्देनजर 14 जनवरी 2025 (मंगलवार) को पंजाब के जिला श्री मुक्तसर साहिब के सभी सरकारी दफ्तरों, बोर्डे/कारपोरेशनों और शैक्षणिक संस्थानों में स्थानीय छुट्टी का ऐलान किया गया है। यह छुट्टी सिर्फ जिला श्री मुक्तसर साहिब में भी लागू होगी।

इस संबंध में जानकारी पंजाब सरकार के मुख्य सचिव के. ए.पी. सिन्हा द्वारा जारी की गई है। इस अधिसूचना की प्रतियां पंजाब राज्य के सभी विशेष मुख्य सचिवों, अतिरिक्त मुख्य सचिवों, वित्तीय आयुक्तों, प्रधान सचिवों और प्रशासनिक सचिवों को सूचना और कार्रवाई के लिए भेज दी गई हैं। इसके अलावा यह सूचना समूह विभागों के प्रमुखों, मंडलायुक्तों, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार, उपायुक्तों और उपमंडलाधीशों को भी भेज दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News