करोड़ों के मामले में मक्कड़ और भाजपा नेता मोनू पुरी आमने-सामने, DGP तक पहुंचा मामला

punjabkesari.in Monday, Aug 01, 2022 - 11:47 AM (IST)

जालंधर (शोरी): पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़ के भाई भूपिंदर सिंह मक्कड़ द्वारा भाजपा नेता मोनू पुरी खिलाफ दर्ज करवाई एफ.आई.आर. के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पुरी का आरोप है कि भूपिंदर सिंह मक्कड़ ने अपनी राजनीतिक पहुंच का दुरुपयोग करते हुए थाना भार्गो कैंप में झूठा मामला दर्ज करवाया है जबिक उसके घर को यह थाना लगता ही नहीं। उसने यह पूरा मामला डी.जी.पी. के ध्यान में लाया है। डी.जी.पी. ने पुलिस कमिश्नर को केस की गहराई से जांच करने के आदेश दिए हैं ताकि जो सच्चाई सामने आ सके। 

थाना भार्गो कैंप के इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह सेखों का कहना है कि मोनू पुरी की मोबाइल लोकेशन निकालने के साथ-साथ पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस द्वारा पुरी रिपोर्ट बनाकर अपने सीनियर अधिकारी को दी जाएगी। 

दूसरी तरफ भुपिंदर सिंह मक्कड़ ने खुद पर लगे आरोपों को गलत करार दिया है और कहा कि उसके घर में चोरी मोनू पुरी ने ही की है। वह अब पुलिस को झूठी कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह कर रहा है। यदि पुलिस ने केस रद्द किया तो वह हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। पुरी राजनीतिक पहुंच का फायदा उठाते हुए पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। 

आपको बता दें कि पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़ के भाई भूपिंदर सिंह मक्कड़ ने भाजपा नेता मोनू पुरी पर चोरी के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि मोनू पुरी ने उनके घर से लाखों की नकदी व गहने चुराए हैं जिस कारण भूपिंदर सिंह मक्कड़ ने मोनू पुरी खिलाफ थाना भार्गो कैंप में एफ.आई.आर. दर्ज करवाई थी। मोनू पुरी का कहना है कि विधायक मक्कड़ ने उन पर झूठा केस दर्ज करवाया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News