आसमानी बिजली गिरने से मालवा पावर प्लांट में लगी भयानक आग

punjabkesari.in Sunday, Nov 15, 2020 - 09:38 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा/खुराना): आज श्री मुक्तसर साहिब में कुछ हल्की बारिश शुरू होने के बाद पास के गांव गुलाबेवाला में मालवा पावर प्लांट में आसमानी बिजली गिरने से बिजली बनाने के लिए संचित की पराली की गट्ठों को आग लग गई, जिसके चलते बड़े स्तर पर लगी आग के कारण लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। 

PunjabKesari

इस समय श्री मुक्तसर साहिब व फरीदकोट से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगातार आग पर काबू पाने में लगीं हुई हैं परन्तु अभी तक नुकसान का अंदाजा लगाना मुश्किल है। मालवा पावर प्लांट के मालिक बी.एस. जगन्नाथ ने इस आग का कारण आसमानी बिजली बताया है। मालवा पावर प्लांट का अपना सारा अमला आग बुझाने की कोशिश में लगा हुआ जबकि जेसीबी की सहायता से खाई खोदी जा रही है ताकि ओर स्थानों पर आग न फैल सके। मौके पर फायर अफसर जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि आग बहुत भयानक है परन्तु काबू पाया जा रहा है। आग के कारण के कारणो का अभी तक पता नहीं लग सका।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News