अहम खबर: नेत्री मनीषा सूद से फिरौती मांगने वाला काबू

punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2023 - 10:17 AM (IST)

खन्ना : गत 22 फरवरी को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा महिला भाजपा नेत्री मनीषा सूद पत्नी सीनियर भाजपा नेता अजय सूद को जान से मारने की धमकियां देकर 3 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई थी जिसकी सूचना मिलने पर थाना सिटी-1 में मामला दर्ज किया गया था।  इस संबंधी एस.एस.पी. खन्ना अमनीत कौंडल और एस.पी. (आई.) डा. प्रज्ञा जैन के नेतृत्व में डी.एस.पी. विलियम जैजी, इंचार्ज सी.आई.ए. स्टाफ खन्ना इंस्पैक्टर अमनदीप सिंह और एस.एच.ओ. सिटी-1 इंस्पैक्टर संदीप कुमार, थानेदार जगजीत सिंह समेत टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 5 दिनों के अंदर ही आरोपी को काबू कर लिया।

एस.एस.पी. अमनीत कौंडल ने बताया कि जांच दौरान तकनीकी सबूतों के आधार पर पाया गया कि मुदई की पत्नी के मोबाइल नंबर पर रजनीश शर्मा की ओर से विभिन्न नंबरों का उपयोग करके व्हाट्सएप द्वारा फिरौती की मांग की गई थी, जिसको मुकद्दमे में नामजद कर 26 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

एस.एस.पी. कौंडल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में यह बात सामने आई कि वह एकतरफा प्यार में लुधियाना की रहने वाली एक लड़की को परेशान और ब्लैकमेल करता था, जिस कारण आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में छेड़छाड़, आई.टी. एक्ट, फिरौती, धोखाधड़ी और अन्य भी संगीन धाराओं के अंतर्गत मुकद्दमे दर्ज हैं। इसका बदला लेने के लिए रजनीश ने गूगल पे स्कैन भेजकर उसमें 3 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी ताकि वह लड़की के परिवार को झूठे मामले में फंसाकर अपना बदला ले सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News