पंचायत चुनाव बने युवक के लिए काल, यूं खींच ले गई मौ/त
punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2024 - 02:05 PM (IST)
साहनेवाल/कोहाड़ा : कुदरत कब क्या कर दे किसी को कुछ पता नहीं। ऐसी ही एक घटना थाना कूम कलां के अधीन आते गांव हादीवाल में घटी जब एक व्यक्ति पंखा लगाने लगा तो उसकी करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बहादुर सिंह 55 वर्ष निवासी हादीवाल के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी देते हुए थाना कूम कलां के प्रमुख इंस्पेक्टर जगदीप सिंह गिल ने बताया कि गत 30 सितंबर को दोपहर के समय जब बहादुर सिंह अपने घर पर था तो गांव में पंचायत चुनाव के लिए वोट मांगने के लिए कुछ लोग उसके घर आए थे। उनकी मेहमान नवाजी करते हुए वह पंखा लगाने के लिए तारें लगाने लगा तो उसे अचानक करंट लग गया। उसे तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया पर हालत बिगड़ती देख उसे सिविल अस्पताल लुधियाना ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बहादुर सिंह के दो बच्चे हैं, जिनमें से एक विदेश में है और दूसरे की उम्र 18 साल है। थाना प्रमुख ने बताया कि मृतक की पत्नी किरणदीप कौर के बयानों पर कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों को सौंप दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here