शादी के कुछ दिन पहले हुई इस युवक की मौत, डॉक्टरों ने शव देखने से किया मना

punjabkesari.in Wednesday, Jan 30, 2019 - 04:04 PM (IST)

जालंधर: राज्य में आए दिन स्वाइन फ्लू से लगातार मौतें होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला जालंधर का सामने आया है, जहां स्वाइन फ्लू से 26 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई ।अंतिम संस्कार के दौरान मृतक के करीबी दोस्त ही गए क्योंकि डाक्टरों ने परिवार और रिश्तेदारों को जाने से रोक दिया था।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार शहीद उधम सिंह नगर के 26 वर्षीय गौरव उर्फ गोरु की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई है। कुछ दिन पहले ही गोरु की तबीयत बिगड़ गई थी, जिस कारण उसे पहले सिक्का अस्पताल और फिर  पटेल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां भी गोरु की हालत बिगड़ गई, फिर उसे लुधियाना के डी. एम. सी. ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया। 
PunjabKesari
बता दें कि गौरव की कुछ महीने पहले ही मंगनी हुई थी और 14 फरवरी को उसका विवाह था। परिवार वाले विवाह की तैयारियां कर रहे थे लेकिन कुदरत को कुछ ओर ही मंज़ूर था। इससे पहले जालंधर के गाजी गुल्ला के रहने वाले पास्टर रूप लाल की भी स्वाइन फ्लू से मौत हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News