पोते की खुशियां मनाने दादा ने विदेश से आना था पंजाब, हुआ कुछ ऐसा कि गम में बदली खुशियां
punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2023 - 04:50 PM (IST)

संगरूर : संगरूर के गांव भुल्लर हेडी के रहने वाले व्यक्ति की कुवैत में मौत हो गई, जिसकी पहचान नवाब खान के रुप में हुई है। मृतक ने 2 दिन 6 दिसंबर को अपने घर 2 महीनों की छुट्टी बिताने आना था पर पहले ही अनहोनी हो गई। फिलहाल मृतक का शव घर पहुंचने पर घर में गम का माहौल छाया हुआ है।
जानकारी के अनुसार मृतक नवाब खान के बेटे आसिम ने बताया कि वह तीन भाई-बहन हैं। उसके पिता 12 साल पहले रोजगार के लिए कुवैत गए थे। उन्होंने 6 दिसंबर को 2 महीनों की छुट्टी पर आना था क्योंकि उसके बेटे की लोहड़ी थी और घर में खुशियों का माहौल छाया हुआ है। आसिम ने बताया कि बीते शुक्रवार को उसने अपने पिता के साथ वीडियो कॉल पर बात की थी और वह बेहद खुश थे क्योंकि उन्होंने पोते को पहली बार देखना था पर बाद में अचानक उनका बी.पी. बढ़ गया और उन्हें अस्पताल दाखिल करवाना पड़ा।
फिर उनके सिर का ऑपरेशन करना पड़ा, जिसके बाद वह कोमा में चले गए और उनकी मौत हो गई। गांव के रहने वाले अवतार सिंह ने बताया कि नवाब खान की मृतक देह गांव पहुंचते ही मातम का माहौल छा गया। उसने कहा कि 12 साल पहले रोजी-रोटी कमाने नवाब खान विदेश गया था, जो कि अब बाक्स में शव बन कर वापिस लौटा है, जिससे पूरे गांव में शोक फैल गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here